बहरागोड़ा: कार्तिक पूर्णिमा की सुबह लोगों ने नदी और तालाब में पवित्र स्नान कर किया भगवान सूर्यदेव की आराधना
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर में लोगों ने नदी और तालाब में पवित्र स्थान पर भगवान सूर्यदेव को आराधना की. बहरागोड़ा क्षेत्र के अलावा आसपास क्षेत्र के कार्तिक पूर्णिमा उत्साह लेकर स्वर्णरेखा नदी के तट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड. कार्तिक पूर्णिमा उत्सव को लेकर सुवर्णरेखा नदी से ही तत्पर श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी काफी संख्या में श्रद्धालु सूर्यदेव के उगने से पूर्व बहरागोड़ा के विभिन्न स्थान पर सुवर्णरेखा नदी में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान करते दिखते उसके बाद पारंपरिक पूजा अर्चना का कार्यक्रम में लग शामिल हुए. वैसे तो पूरी कार्तिक महीना में ही पवित्र माना जाता है. परंतु कार्तिक पूर्णिमा का अपने आप में अलग महत्व है. खासकर दिख जाए तो उड़िया समाज में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महोत्सव है कार्तिक पूर्णिमा उत्सव के उड़िया भाषा वीडियो के द्वारा पंचक पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन उड़िया भाषा वास महिला श्रद्धालुओं के द्वारा कला के स्तंभ के नाम का स्वरूप प्रदान किया जाता है तथा उसके दीप दिया रखकर नदी की धारा में प्रवाहित किया जाता है. इसके पूर्व उसके द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना भी की जाती है.