फसल कटाई के लिए आ गई गजब मशीन, अब घंटों का काम होगा मिनटों में
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) फसल को बोने के बाद उसकी कटाई सबसे मुश्किल काम है. आज कल फसल को काटने की नई नई मशीने आ गई हैं. ऑटोमेटिक रीपर मशीन से किसान अपने खेतों में फसलों की कटाई आसानी से कर सकता है. यह मशीनें 40 मजदूरों का काम खुद करने की क्षमता रखती है. झारखण्ड में तो वैसे कई फसलों का उत्पादन किया जाता है. लेकिन धान की फसल प्रमुखता से लगाई जाती है. ये दोनों फसल ऐसी होती हैं जिसकी कटाई के लिए किसानों को काफी परेशान भी होना पड़ता है. क्योंकि आज के समय में मजदूरी महंगी हो चुकी है और मजदूर समय पर मिलते भी नहीं है. ऐसे में अब कई ऐसी छोटी-छोटी मशीन भी आने लगी हैं जो किसानों के काफी काम की हैं, ये मशीन समय भी बचाती हैं और लागत भी कम लगती है. सबसे बड़ी बात इन मशीनों पर किसानों के लिए सरकार भी अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है.
Advertisements
Advertisements
Related posts:
सरायकेला:मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से चार दिनों बाद सुचारू हुई सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पे...
सरायकेला:प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का बीडीओ सरायकेला ने किया निरीक्षण; पीएम आवास के लंब...
कुचाई के सुरसी में आम आदमी पार्टी की बैठक में जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती पर बनाई रणनीति, देशहित म...