Spread the love

बहरागोड़ा: स्वर्णरेखा नदी में धड़ल्ले से हो रहा है उत्खनन, आचार संहिता समाप्त होते ही सक्रिय हुए बालू माफिया, प्रशासन ने की बालू से लदे तीन वाहन जप्त

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) अंधेरी रात मे सुवर्ण रेखा नदी बालू के अब स्टोक त्रिवेणी संगम स्थित बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में झारखंड विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही बालू माफिया सक्रिय हो गए हैं. इसे रोकने के लिए प्रशासन की ओर से विगत रात्रि छापामारी अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान तीन सोलह चक्का ट्रक अवैध रुप से पश्चिम बंगाल बालू ले जाते हुए जप्त किया गया. वही स्वर्णरेखा नदी से अवैध उत्खनन कर तटबंध के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया. सूत्र के हवाले खबर मिलेगी की झारखंड राज्य के सीमा क्षेत्र में अवस्थित उड़ीसा तट के स्वर्णरेखा नदी घाट से अवैध रुप से बालू निकासी कर रात के अंधेरे में बड़े-बड़े वाहनों में लादकर झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल भेज दिया जाता है. वहीं उनके एवज पर मोटी रकम की कमाई किया करते हैं तथा लाखों की राजस्व को हानि पहुंचाते हैं. प्रशासन गाड़ी की संख्या डब्लू 33एफ 1379, डब्लूबी 28सी 2836 और डब्लूबी 33एफ 1307 को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed