चक्रधरपुर मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक बने तरुण हुड़िया …
रिपोर्ट: दीप पाल चौधरी
चक्रधरपुर/जमशेदपुर :- दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में नए मंडल रेल प्रबंधक के रूप में तरुण हुड़िया ने आज पदभार ग्रहण किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण पद पर श्री राठौड़ का स्थान लिया है।
हुड़िया भारतीय रेलवे सेवा के यांत्रिक इंजीनियर के 1993 बैच के अधिकारी हैं । उन्हें रेलवे में लगभग तीन दशकों का व्यापक अनुभव है। मार्च 1995 में भारतीय रेलवे से जुड़ने वाले हुड़िया ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। चक्रधरपुर मंडल में डीआरएम बनने से पहले, वे पूर्व तट रेलवे में मुख्य कार्यशाला अभियंता और मुख्य योजना अभियंता के पद पर कार्यरत थे।
अपने करियर के दौरान, हुड़िया ने रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कोंकण रेलवे में प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता, पश्चिम रेलवे में मुख्य रोलिंग स्टॉक अभियंता (कोचिंग) और लोअर परेल रेलवे कार्यशाला में मुख्य कार्यशाला प्रबंधक जैसे अहम पदों पर कार्य किया है। इसके अलावा, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया।
चक्रधरपुर मंडल में डीआरएम के रूप में हुड़िया के नेतृत्व में रेलवे संचालन और सेवाओं में उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद है। उनके यांत्रिक इंजीनियरिंग और बुनियादी ढांचा प्रबंधन में गहन अनुभव से मंडल के कार्यों में और अधिक कुशलता और प्रगति आएगी।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के बारे में:
दक्षिण-पूर्व रेलवे भारतीय रेलवे के 17 क्षेत्रों में से एक है, जो देश के पूर्वी क्षेत्र में महत्वपूर्ण यात्री और माल परिवहन सेवाएं प्रदान करता है। चक्रधरपुर मंडल, अपनी समृद्ध विरासत और परिचालन महत्व के लिए जाना जाता है, दक्षिण-पूर्व रेलवे नेटवर्क का अभिन्न हिस्सा है।