Spread the love

काठीकुण्ड: कोल ब्लॉक लेकर ग्रामीणो ने किया विरोध कहा जमीन भी नहीं देंगे और जान भी नहीं देंगे

काठीकुण्ड: (झंटू पाल) प्रखंड के बडाचापुडिया पंचायत अंतर्गत कोल ब्लॉक को लेकर पिछले दिनों से क्षेत्र के लोगो का माहौल गरमा हुआ है मंगलवार को भुईभंगा टावर चौक के समिप मैदान में सैकड़ों से अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने बैठक कर कोल ब्लॉक को लेकर मंगलवार बैठक बुलाई गई,ग्रामीण लगातार इसका विरोध करते नजर आ रहे है ग्रामीणो का कहना की इस कोल ब्लाक से सैकड़ों गांव प्रभावित हों रहे है ,जीवन तहस नहस हो जायेगा जबकि इसका उदाहरण कई लोगों ने कहा कि अमडा़पाडा़, कठालडीह जैसे कोल ब्लॉक से लोग रोज प्रदूषण से लेकर जीवन यापन तक तकलीफ झेल रहे है जबकी वहां के लोग अपनी रोजगार के लिए भटक रहे हैं और हजार रुपए में काम ले रही कोल ब्लॉक कम्पनी रैयत पर ही शोषण करने लगते हैं, और यहां की सुंदरता जल जंगल जमीन सब बंजर भूमि में तब्दील हो जायेगी आने वाले पिढ़ी का भविष्य में बिना जमीन और बिना रोजगार और खेती के लोग कैसे रहेंगे । ग्रामीणों ने विस्थापित आंदोलन कारी मुन्नी हांसदा से सहयोग करने की अपील किया तो मुन्नी हांसदा ने लोगों हर सम्भव सहयोग देने के साथ कहा की जब ऐसे मामले आते हैं तब भी कोई विधायक मंत्री इस पर कोई कुछ नहीं बोलते हैं। मुन्नी हासदा ने ग्राम सभा में बात को समता जजमेंट का रखी है आदिवासी क्षेत्रों पंचवी अनुसूची क्षेत्र व पेसा कानून संथाल में जमीन खरीद बिक्री कानून में नहीं है दामीनको में प्रवधान है यहाँ की जमीन सरकार गलत तरीके से जंगल जमीन गैर मजूरवा कहके कम्पनी को लीज दे रहा है संथाल परगना जमीन ग्रामीणों की, अधिकार है ना कि, सरकार की है यहाँ पर सरकार की जमीन कहके ही नहीं है लोगों को जानकारी नहीं है इसलिए जबरन जमीन को लीज दे रही है ये भी लोगों को बताया है सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीणो ने कहा आंदोलनकारी मुन्नी हांसदा के साथ कदम पर कदम मिलाने का सहमति जताई और आगे भी लड़ाई लड़ने को भी तैयार हैं। और ग्रामीणों ने नवेली कंपनी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।

Advertisements