Spread the love

घाटशिला :: पश्चिम बंगाल से नेतरहाट जा रहे पिकनिक बस घाटशिला के नेशनल हाईवे में पलटा . . .

 

रिपोर्ट ✍️ : दीपक नाग, झारखंड न्यूज हेड।         

 

 

अक्सर देखा जाता है कि, अंग्रेजी नया साल में लोग आनंद करने दल – बल के साथ आस – पास तो कभी दूर-दरार इलाके में जाते हैं । इसी क्रम में आज तड़के सुबह पश्चिम बंगाल के एक रिजर्व बस में सवार होकर झारखंड के नेतरहाट लग-भग साठ-पैंसठ लोग पिकनिक मनाने जा रहे थे ।

 

जानकारी के अनुसार घाटशिला में तामुकपाल के करीब नेशनल हाईवे से गुजरते समय बस अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से जा टकराया और उलट गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस प्रशासन और अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी ने तत्परता के साथ घायल लोगों को इलाज़ करवाने के बाद ट्रेन से वापस पश्चिम बंगाल भेज दिया।‌बता दें कि, लगभग बारह लोगों को गंभीर रूप से घायल हुई है, पर जान-माल सब की सुरक्षित है ।

Advertisements

You missed