आदित्यपूर : सातबहनी साईं कल्पना अपार्टमेंट के पांच फ्लैट के टूटे ताले । सीसीटीवी में कैद हुए चोर को तश्तरी । जांच में जुटी पुलिस . . .
रिपोर्ट : जगबंधु महतो
सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सातबहनी जुलुमताड़ स्थित साईं कल्पना अपार्टमेंट में चोरों ने बीती रात पांच फ्लैट के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई, जब स्थानीय लोगों ने ताले टूटे देखे। मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने इस मामले का जांच शुरू कर दी है। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं । जिससे पुलिस को अनुसंधान में सहयोग मिलेगी ।
जानकारी के अनुसार, जिन फ्लैटों में चोरी हूई है, उन सबों के निवासी बाहर गए हुए थे। कुछ फ्लैट महीनों से बंद है । बाकी के प्रभावित फ्लैट लग-भग 10 दिनों से खाली पड़ा हुआ है । इन फ्लैटों के A ब्लॉक पहली मंजिल में उमाशंकर प्रसाद; पांचवीं मंजिल में डॉ. एन. के. यादव; B ब्लॉक में प्रशांत कुमार और अशोक चौधरी तथा C ब्लॉक में राजीव रंजन सिंह के फ्लैट में चोरी की घटना घटी है । ऐसा लगता है चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले बंद फ्लैटों की रेकी की होगी । मौके मिलते ही अपना हाथ साफ कर लिया।
चोरी कितने की हुई है, यह फ्लैट मालिकों के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने इस घटना से प्रभावित फ्लैट के मालिकों को जल्द से जल्द लौटने को कहा गया है । ताकि चोरी के सामान की सूची तैयार की जा सके।
चोरी की घटना से अपार्टमेंट के अन्य निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले को गंभीरता से जांच में जुटी है और अपराधियों के तलाश में लगी हुई है ।