चाकुलिया: झारखंड सरकार किसानों से 3200 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदे: डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित जनसंपर्क कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजपा कार्यणरताओं के साथ बैठक किया. इस दौरान डॉ गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने सरकार से 3200 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का मांग किया है. उन्होंने सरकार से धान क्रय केन्द्रों में क्रय किए जा रहे धान के रकम को 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खाते में जमा करने का आग्रह किया है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किसानों से वादा किया था कि झामुमो गठबंधन सरकार बनने पर नई सरकार किसानों से 3200 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदेगी. डॉ गोस्वामी ने कहा कि अब हेमन्त सरकार किसानों को दिए गए अपने वादा को पूरा करे. उन्होंने कहा कि किसानों को धान का रकम समय पर न मिलने के कारण धान क्रय केन्द्रों में धान बेचने में किसानों की दिलचस्पी नहीं होती. इस बैठक को मंडल अध्यक्ष पार्थ सारथी महतो, जिला मंत्री शतदल महतो, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, भाजपा नेता साधन मल्लिक, राजीव महापात्र, दिनेश कुमार सिंह, दिलीप महतो तथा भरत पात्र ने भी संबोधित किया. इस मौके पर संजय दास, देवाशीष मंडल, शचीन्द्रनाथ पाल, महादेव महतो, चंडी चरण मुंडा, मिंटू नंदी, दीपेश पलाई, उत्तम मुर्मू, परिमल दास, बनमाली दास, जहर गोप, मुन्ना भारती, राणा प्रताप गोप, पूर्ण सीट, रोहित पति आदि उपस्थित थे.