Spread the love

NH 49 तथा 18 के करीब 7 किलोमीटर जर्जर सर्विस सड़क का भूमि पूजन

बहरगोड़ा(रिपोर्ट- देवाशीष नायक):- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 49 तथा 18 के करीब 7 किलोमीटर जर्जर सर्विस सड़क का निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती द्वारा नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया गया। वही इस मौके पर विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि पीडब्लूडी तथा जगन्नाथपुर चौक अवस्थित अंडरपास निर्माण को लेकर अवगत कराया साथ ही हाईवे पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को जल्द जलाने का मांग की गई. मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता कई सालों से धूल भरे झज्जर सड़क पर चलने को मजबूर थे जिन्हें जल्द निजात दिलाने के लिए आज भूमि पूजन किया गया वही संवेदक को मकर संक्रांति के पश्चात जल्द से जल्द सड़क निर्माण खर्च करने का निर्देश दिया जिससे लोगों को जल्द से जल्द सड़क में चलने को सहूलियत हो सके।
वही प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने कहा कि माननीय सांसद तथा विधायक के दिया गया दिशा निर्देशों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस मौके पर साइड इंजीनियर घनश्याम कुमार, मैनेजर टेक्निकल चंदन आसीष, जय माता दी कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर आकाश कुमार, विधायक प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि,ज्योत्स्ना मयी बेरा,
गौरी शंकर महतो,कृष्णा पाल,
काजल महाकुड़,झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष लंबोदर कुंअर,सुदीप पटनायक,राकेश महंती, रास बिहारी साहू,तपन ओझा,पापु राउत,मदन मन्ना, अरुण बारिक,सुमित माइती, राजीव लेंका, विश्वजीत भोल,जदुपती राणा, आदि उपस्थित थे और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed