चाकुलिया: लोधाशोली चौक मे वीर शहीद सुनील महतो का जयंती मनाया गया
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) प्रखंड अंतर्गत लोधाशोली पंचायत के लोधाशोली चौक मे वीर शहीद सुनील महतो का जन्म जयंती मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के उप प्रमुख कविता साव ने शहीद सुनील महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर टुलु साव, प्रकाश गोप, धनंजय गोप, शेखर महतो, संजय गोप, दशरथ मुर्मू, तापस गोप, कापू मुर्मू, पुटी हांसदा, अमोल गोप, प्रशांत गोप आदि उपस्थित थे.