चाकुलिया: बंगाल की सीमा से सटे बांकशोल और पाकुड़िया गांव में विगत रात्रि एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, हाथी ने गांव में किया भारी नुकसान
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्थित पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बांकशोल और पाकुड़िया गांव में विगत रात्रि एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इसके कारण इस पंचायत के गांवों में दहशत का माहौल है. इस दौरान हाथी ने बांकशोल गांव में किसान मदन मुर्मू को भारी नुकसान पहुंचाया है. बांकशोल में हाथी ने मदन मुर्मू के घर में रखे करीब तीन क्विंटल धान को खाकर और छींटकर बर्बाद कर दिया है. हाथी ने उनके घर के आंगन में स्थापित समरसेबल को तोड़ दिया. घर के बर्तनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
उसके बाद हाथी ने उनके बागान में लगी केले और लौकी की फसल को तहस नहस कर दिया. हाथी बांकशोल में उत्पात मचाने के बाद पाकुड़िया गांव के चिकित्सक डॉ सुभाष महतो के घर में रखे सलाइन बोतल को पी गया और पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया.