Spread the love

काठीकुंड : बिछियापहाड़ी में सोहराय पर्व के अवसर पर आयोजित किए गए दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

रिपोर्ट : झंटू पाल

काठीकुंड: प्रखंड के बिछियापहाड़ी गांव में सोहराय पर्व के अवसर पर आयोजित न्यू स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार मुख्य रूप से मौजूद रहे। जिनका खेल समिति की ओर से आदिवासी परम्परागात नृत्य के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बबलू स्टार आमतल्ला और एफसी स्टार कोचाटोला के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी| तत्पश्चात दोनों टीम के बीच पेनाल्टी के द्वारा हार जीत निर्णय लिया गया। जिसमें एफसी टीम ने बबलू स्टार टीम को तीन शून्य से हराकर जीत हासिल की। सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन और अब्दुल जब्बार ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को नगद बीस हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम बबलू स्टार को झामुमो प्रखंड सचिव सिमोन टुडू और झिकरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दुलाल बेसरा ने पंद्रह हजार नकद राशि देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में तीसरे व चौथे स्थान पर रही अंशु स्टार व बिछियापहाड़ी की टीम को बिछियापहाड़ी ग्राम प्रधान, धावाडंगाल पंचायत अध्यक्ष जीवनेश सोरेन,झामुमो कार्यकर्ता मलय मोदी व अन्य ने संयुक्त रूप से पांच- पांच हजार रु देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों के मनोरंज के लिए क्लब द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्लब के रंजीत मुर्मू, किशोर हेंब्रम, संतोष हेंब्रम, दिलीप मुर्मू, दिलीप सोरेन, सुरेश हांसदा, मुख्तार सोरेन, शिव मुर्मू, प्रवीण हांसदा, रामचरण मुर्मू, सोरकन मुर्मू, राजू मुर्मू, मंटू सोरेन, अविनाश सोरेन, प्रकाश सोरेन, मुस्लिम अंसारी, बाबू अंसारी, मटरा मियां, साकिब अंसारी, भरत हेंब्रम, रज्जाक अंसारी, आदिल अंसारी, लतीफ अंसारी, एकरामूल अंसारी, मटरा मियां का योगदान रहा| अवसर पर सैकड़ो दर्शक मौजूद थे।

Advertisements

You missed