मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मेड़िया एक्सीडेंट जोन का रूप ले रहा है । एक्सीडेंट के घटनाओं से तंग आकर स्थानीय लोगों ने रास्ता को जाम किया ।
रिपोर्ट : संजय दास
जानकारी के अनुसार एक राहगीर सड़क के किनारे से गुजर रहा था, इतने में तेजी से आ रहे एक बाईक सवार अनियंत्रित होकर उस राहगीर को धक्का मारा । दोनो ही छिटक कर जा गिरा । बुरी तरह दोनों ही घायल हो गया । इत्तफाक से डीएसपी संदीप भगत की गाड़ी वहां से गुजर रही थी । उन्होंने, तत्परता के साथ घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजवाया। इधर स्थानीय लोगों को डीएसपी ने समझा बुझाकर रोड अवरोध हटवाया । लोग सड़क के उस जगह में रोड ब्रेकर लगवाया ने का मांग रखा ।