Spread the love

घाटशिला : अनुमंडल पदाधिकारी ने सड़क के बैठने वाले अस्थाई दुकानों को रास्ता के किनारे दुकानें नहीं लगाने की अपील किया ।

✍️ : दीपक नाग (झारखंड न्यूज ब्यूरो हेड)

घाटशिला : अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सड़क के किनारे अवैध और अस्थाई रूप से दुकान लगाने वालों को कल से सड़क के किनारे बैठकर दुकानदारी करने से निषेध किया । अनुमंडल प्रशासन की वाहन घुम – घुम कर लाउडस्पीकर से सुचना प्रसार करते देखा गया । साथ ही पास में उपलब्ध जिला परिषद के जमीन (इंदिरा मार्केट) में अपने – अपने अस्थाई दुकानों को लगाने की अपील किया । यह भी सुचना प्रचार के दौरान बताया गया कि, अगर कोई नियम का उलंघन करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।

बता दें कि, कोविड संक्रामक के पहले नियमित रूप से घाटशिला में स्थित जिला परिषद के जमीन जिसे इंदिरा के नाम से जाना जाता है, में हरी साग – सब्जी, आलु – प्याज़, मीट – मछली वगैरह – वगैरह का दुकानें सबेरे से लेकर दोपहर तक बना रहता था । काफी बड़ा बाजार लगा करता था ।‌ कोविड काल में जीवन सुरक्षा के लिए बाजार का भीड़ को नियंत्रिण करने के लिए, प्रशासन के द्वारा इस बाजार को बंद करवाया गया था। ऐसे में छोटे-छोटे फुटपाथ के दुकानदार अपने जीविका चलाने के लिए घाटशिला के मुख्य सड़क के किनारे तितर-बितर कर बैठने लगें । कुछ ही वर्षों में सड़क के किनारे फुटपाथ दुकानदारी असंख्य रूप से बड़ने लगा । इतना ही नहीं घाटशिला के मुख्य मार्ग में स्थित स्थाई कुछ व्यापारियों ने भी अपने दुकान के सामने सड़कों पर आधिपत्य जमाकर सामान का प्रदर्शन कराने का काम करने लगें। परिणाम स्वरूप, एक तरफ जहां आम लोग और गुजरने वाली वाहनों के लिए सड़क तंग पड़ने लगा । इतना ही नहीं साफ सफाई पर भी बुरा असर होने लगी।

बहरहाल, अगर अनुमंडल प्रशासन इस मुहिम को बरकरार रख पाएं तो यह क्षेत्र के लिए माईल का स्टोन साबित होगा ।

Advertisements

You missed