चाकुलिया: 9 दिवसीय गूंज महोत्सव शुरू, फ्लैग मार्च और बैलून उड़ाकर विधायक समीर मोहंती ने किया गूंज महोत्सव उद्घाटन, कहा- ग्रामीण प्रतिभा को उजागर करना ही गूंज महोत्सव का उद्देश्य
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के डाकबंगला परिसर में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित 9 दिवसीय सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव गुरुवार से शुरू हुआ. इस दौरान महोत्सव का उद्घाटन समारोह के पूर्व गाजे बाजे के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. डांकबंगला परिसर से निकला फ्लैग मार्च मुख्य सड़क का परिभ्रमण करते हुए नया बजार सुभाष चौक पहुंची. चौक पर स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर विधायक समीर महंती समेत अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी. फ्लैग मार्च बाजार का परिभ्रमण कर वापस डाकबंगला पहुंचकर समाप्त हुई. इसके उपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल घाटशिला एसडीएम सुनील चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुजूर, चाकुलिया सीओ नवीन पूर्ति, बहरागोड़ा अंचलाधिकारी राजा राम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी संतोष कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक सह गूंज मेला के संरक्षक समीर मोहंती ने अतिथियों के साथ डाकबंगला में दीप प्रज्वलित कर ओर बैलून उड़ाकर महोत्सव का उद्घाटन किया.
मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम सुनील चंद्रा ने 9 दिवस तक चलने वाले गूंज महोत्सव की सराहना की. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर उनको याद कर उनके कर्मभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी ने हमेशा ही समाज का नेतृत्व किया है. हर क्षेत्र में उनकी उपलब्धता को हमेशा याद किया जाएगा. नेताजी अपनी नौकरी को छोड़कर आजादी की लड़ाई लड़े और देश को आजाद करने में अपनी भागीदारी निभाई. ठीक उसी तरह इस क्षेत्र के विधायक समीर मोहंती के नेतृत्व से इस तरह का भव्य आयोजन हो रहा है.
संरक्षक सह विधायक समीर महंती ने कहा कि गूंज महोत्सव का शुरूआत छोटे स्तर से किया गया था जो आज एक बड़ा महोत्सव का रूप ले लिया है. गूंज महोत्सव की गूंज सिर्फ चाकुलिया में ही नहीं है बल्कि पुरे झारखंड, बंगाल और ओड़िशा में गूंज की गूंज है. इस महोत्सव में तीनों ही राज्य के प्रतिभा महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं. विधायक ने कहा कि गूंज महोत्सव का उद्देश्य ही ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देकर निखारना है.
इस मौके पर सह संरक्षक सह प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, गौतम दास, भृति सुंदर महतो, गोपन परिहारी, पुलक रंजन महापात्र, राणा मल्लिक, विशाल बारीक, मो गुलाब, राकेश मोहंती, शिवचरण हांसदा, साहेब राम मांडी, रामस्वरूप यादव, सुभदीप दास, गंगा नारायण दास, राजू कर्मकार, गौतम शर्मा, धीरज सिंह, कृति सुंदर महतो, नीतीश आनंद, पवन सिंह, बिक्रम बारीक, बैद्यनाथ महाली, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.