चाकुलिया: शांति देवी सरस्वती विद्या मंदिर में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक एवं शिशु भारती के अध्यक्ष सुभाष बेरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में कई भैया बहनों के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. आचार्य विप्लव कुमार एवं पिंकी घोष के द्वारा नेताजी को समर्पित कविता पाठ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने में सुभाष चंद्र बोस का योगदान भारत से इतिहास में सदा अमर रहेगा. अपने कार्य कुशलता एवं देश भक्ति का जज्बा अपने हृदय में समेट कर सुभाष चंद्र बोस आजादी के आंदोलन में कूद पड़े. उन्होंने भारत के नौजवानों से आवाहन करते हुए कहा तुम “मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ” नेता जी ने आजाद हिंद फौज एवं फारवर्ड ब्लाक जैसे क्रांतिकारी संगठन की नींव रखी. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन को मां भारती के चरणों में समर्पित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. भारत का इतिहास में नेताजी सदा अमर रहेंगे. इस मौके पर आचार्य मनोज महतो, तापस बेरा, अरुण महतो, गौर हरि दास, विकास महतो, शांतनु घोष, आनंदिता कुमारी, लक्ष्मी सिंह, वंदना दास, सोनाली दास, मनीषा महतो सहित विद्यालय के सैकड़ों भैया बहनें उपस्थित थे.