Spread the love

उषा मार्टिन फाॅउंडेशन के कार्यों पर एक्सआईएसएस का शोध
ग्रामीण विकास पर शोध आगे भी चलेगा : डाॅ मयंक मुरारी

रिपोर्ट : अर्जुन कुमार प्रमाणिक
रांची। झारखंड की अग्रणी तकनीकी संस्थान एक्सआईएसएस की छात्राओं ने उषा मार्टिन फाॅउंडेशन के तहत चलाए जा रहे विकास कार्यों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। इस शोध पत्र में शालिनी अस्पताल के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के विविध कार्यक्रमों की सफलता, अवसर एवं चुनौती पर विचार व्यक्त किया गया है। उषा मार्टिन फाॅउंडेशन के हेड डाॅ मयंक मुरारी ने कहा कि ग्रामीण विकास पर विभिन्न अग्रणी संस्थानों के साथ मिलकर आगे भी शोध कार्य चलता रहेगा।

एक्सआईएसएस की ग्रामीण प्रबंधन की छात्रा शीनम अनुमेहा ने चैलेंजेज इन काउंसलिंग एंड ट्रीटमेंट ऑफ पेसेंट विषय पर, श्रुति सिंह ने हेल्थकेयर अवेयरनेस अमांग रूरल कम्युनिटी एंड इंट्स इमपैक्ट ऑन देयर अवरऑल वेलबियिंग नइ रिफरेंस टू शालिनी हाॅस्पीटल और टीशा सिन्हा ने राॅल ऑफ  हेल्थ कैंप इन मेकिंग ए हेल्दी विलेज कम्यूनिटी विषय पर शोध के बाद अपना प्रतिवेदन आज प्रस्तुत किया है। इस अवसर शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने कहा कि स्वास्थ्य में गुणवत्ता पर शोध की बेहत जरूरत है। इसके लिए धरातल पर लाभुक के साथ समन्वय एवं विचार की प्रक्रिया को बढ़ाने से शोध ज्यादा प्रांसागिक बनता है। एक्सआईएसएस के प्रोफेसर निरंजन साहु ने इस शोध पर हर्ष व्यक्त किया है और कंपनी से आगे भी ऐसे शोध कार्य में सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि उषा मार्टिन के माध्यम से ग्रामीण विकास में अच्छा कार्य किया जा रहा है। इससे विभिन्न संस्थानों को भी लाभ मिल सकेगा। गौरतलब है कि उषा मार्टिन के माध्मय से रूक्का और अनगड़ा में शालिनी अस्पताल चलाया जा रहा है। इसके अलावा 10 गांवों में ग्रामीण विकास का कार्य चल रहा है।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्तर प्रदेश उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पंजाब पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रयागराज प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राँची राजनीति राजस्थान राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : सरनार्थी हो रहे हैं हिन्दू बंगाली समुदाय अपने ही राज्य मे…