सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज बजाज बाइक शोरूम का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट : अर्जुन कुमार प्रमाणिक
राँची । नामकुम प्रखंड के सरइ टोली महिलोंग पुरूलिया पथ से सटे सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज बजाज बाइक शोरूम का आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया । शो रूम के प्रोपराइटर बिना कुमारी ने बताया इस शोरुम में 100 सीसी से 400 सीसी तक बजाज के हर मॉडल का बाइक उपलब्ध है । ग्राहकों को आसान सेल्स एंड सर्विस के साथ-साथ प्रीमियम अनुभव प्रदान किया जाएगा । क्षेत्र के नागरिक आकर बाइक की ख़रीदगी कर सकतें हैं । मौके पर सहदेव महतो राजेश महतो समेत कई दर्जन लोग मौजूद रहें ।
