Spread the love

ब्राइटेक इंजीनियरिंग कंपनी में पार्टनर बनाने का वादा कर 17 लाख रुपये ठगी

रिपोर्ट – जगबंधु महतो

सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) को दिए गए एक लिखित शिकायत में आदित्यपुर-2 स्थित बाबा आश्रम निवासी पशुपति सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें ब्राइटेक इंजीनियरिंग कंपनी (Britech Engineering Co.) आदित्यपुर में साझेदार बनाने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया।

पशुपति सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रदीप विजय श्रीवास्तव, रजनीश झा और मिथिलेश सिंह ने उन्हें कंपनी में पार्टनर बनाने का वादा कर 17 लाख रुपये लिए। उनके कहने पर उन्होंने अपनी प्लांट और मशीनरी कंपनी में स्थापित कर कार्य शुरू किया लेकिन जब उन्होंने कंपनी की कानूनी स्थिति की जांच की तो पता चला कि आयडा (आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण) ने इस प्लॉट को रद्द कर दिया है। जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने टालमटोल किया। इसके बाद पशुपति सिंह ने सीजेएम, सरायकेला में शिकायत वाद संख्या-1103/2024 दर्ज कराई। लेकिन, अदालत से नोटिस मिलने के बावजूद आरोपियों ने शिकायतकर्ता का ताला हटाकर खुद ताला लगा दिया और उनकी मशीनरी पर कब्जा कर लिया ।

श्री सिंह ने बताया कि उन्हें 5 फरवरी 2025 को तालेबंदी की जानकारी मिली, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे अब शिकायत दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें न्याय मिल सके। शिकायतकर्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है। प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…