अनगड़ा ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों से जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष ने किया समीक्षात्मक बैठक
राँची । प्रखण्ड सह अंचल अनगड़ा में जिला परिषद सदस्य के अध्यक्ष निर्मला भगत ने प्रखण्ड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने किया । बैठक में बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, आवास योजना, पशुपालन विभाग, उर्जा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मनरेगा एवं अन्य विभागों का बारी बारी से समीक्षा किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा सभी योजनाएं धरातल पर दिखना चाहिए । कोई भी योजना अपूर्ण नहीं होना चाहिए आम जनता को सभी योजनाओं का लाभ मिल सके । पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी गांवों में जल से सम्बंधित समस्याओं का चयन कर अतिशीघ्र समाधान किया जाय ताकि आनेवाले ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को जल की समस्या नहीं हो साथ ही साथ ए डब्ल्यू सी पुटादाग और पैना पहाड़ कारबुडा की सहायिका को अध्यक्ष के द्वारा चयन पत्र दिया गया । मौके पर प्रखण्ड प्रमुख दीपा उरांव , उप प्रमुख जयपाल हजाम , अंचलाधिकारी राजु कमल प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल सोय राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक सुखदेव कच्छप राजस्व कर्मचारी इम्तियाज अंसारी समेत कई लोग मौजूद रहें ।
