बहरागोड़ा अस्पताल में नि:शुल्क जांच शिविर का अयोजित
बहरागोड़ा संवाददाता : देनाशीष नायक
बहरागोड़ा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की गई और उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किया गए ।
शिविर के दौरान मानसिक रोग, नेत्र रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञों ने दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की और उनकी आवश्यक चिकित्सकीय जरूरतों को समझा। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश हेंब्रम 34 व्यक्तियों को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार मुरमू 27 व्यक्तियों को एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी निरुपमा टोपनो 62 व्यक्तियों को किया जाँच । शिविर में 100 से ज्यादा मरीज का इलाज किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि दिव्यांग व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं और प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके।इस आयोजन से दिव्यांगजनों को बड़ी राहत मिली और वे सरकार की सहायता योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र बन सके।