विधायक समीर मोहंती ने बजट सत्र के प्रश्न काल में उठाया एंबुलेंस सेवाओं को दुरूस्त कराने की मांग, डीएलएड प्रशिक्षण बंद कर दिए जाने का उठाया मुद्दा
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में अल्प सूचित प्रश्न काल के दौरान विधायक समीर मोहंती ने सरकारी संस्थाओं द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण बंद कर दिए जाने का मुद्दा उठाया. विधायक ने सदन में कहा कि निजी संस्थानों में अगर डीएलएड संचालित है तो सरकारी उपक्रमों में इसे बंद क्यों कर दिया गया है. उन्होंने आसन के माध्यम से विभागीय मंत्री रामदास सोरेन से आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब शिक्षित बेरोजगार युवाओं के हित को देखते हुए अविलंब सरकारी उपक्रमों में डीएलएड की पढ़ाई चालू किया जाए. साथ ही विधायक श्री मोहंती ने पारा शिक्षकों के सेवानिवृत होने की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की भी मांग उठाई. समीर मोहंती ने कहा कि 2025 में भारी संख्या में पारा शिक्षक सेवा निवृत होने वाले है. ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन की क्रिया प्रभावित होने की संभावना है. साथ ही अल्प वेतनमान में काम करने वाले पारा शिक्षकों को सेवा निवृति की उम्रसीमा 62 वर्ष हो जाने से आर्थिक सहूलियत भी मिलेगी.
विधायक समीर मोहंती ने शुन्य काम में 108 एंबुलेंस सेवा की बदतर स्थिति को सुधारने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना जैसी आपात स्थिति में कॉल करने से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहने जैसी गंभीर समस्या की और सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि उच्च चिकित्सा हेतु रेफर हुए मरीजों को भी एंबुलेंस के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है. विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहरागोड़ा, चाकुलिया और गुड़ाबांदा प्रखंड के लिए सिर्फ तीन 108 एंबुलेंस कार्यरत है जो जन घनत्व के अनुपात में काफी कम है. विधायक ने मांग कि है कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा को सुदृढ़ किया जाए ताकि लोगों को समय पर उचित इलाज का लाभ मिले.
Related posts:
