महाशिवरात्रि के अवसर पर पांच दिवसीय मेला का हुआ उद्घाटन
काठीकुंड संवाददाता : झंटू पाल
काठीकुंड : प्रखंड प्रसिद्ध बाबा दानीनाथ मंदिर परिसर में भव्य पारंपरिक पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेला 26 फरवरी से 2मार्च तक आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन दुमका संसद नलिन सोरेन ने मेला के मुख्य द्वार पर फीता काट इस भव्य मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथियों का स्वागत परंपरागत आदिवासी स्वागत गान व नृत्य के साथ किया गया| उद्घाटन के बाद सभी मुख्य अतिथियों द्वारा मेले का भ्रमण करने के बाद संबोधन सत्र चला| उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में सांसद श्री सोरेन ने कहा कि इस मेले से हमारे बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं| कहा कि प्रसिद्ध दानीनाथ मेला केवल एक मेला नहीं बल्कि सामाजिक व सांस्कृतिक समरसता का जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने मेला में आने वाले लोगों से मेला का शांतिपूर्ण ढंग से आनंद लेते हुए दानीनाथ मंदिर प्रबंधन समिति, मेला आयोजन समिति व पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। बताते चलें कि दुमका जिला के काठीकुंड साहेबगंज मुख्य मार्ग पर काठीकुंड प्रखंड में दानीनाथ मंदिर स्थित है। यहां न केवल स्थानीय श्रद्धालु, बल्कि बिहार और बंगाल से भी लोग इस आयोजन में भाग लेने आते हैं। मंदिर परिसर की साज-सज्जा और मेले की व्यवस्था में प्रशासन और मंदिर समिति का तालमेल इस आयोजन को भव्य और सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेला में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए परिसर में दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे और तीन प्रमुख स्थानों पर पीजीटी जेट कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की माध्यम से कंट्रोल रूम में किसी भी संधिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित मेला श्रद्धालुओं के लिए न केवल भक्ति और आस्था का अनुभव कराएगा, बल्कि उन्हें कला, इतिहास और संस्कृति के अद्भुत संगम से परिचित कराएगा। इस मौके पर अंचलाधिकारी ममता मरांडी, थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, सांसद प्रतिनिधि ज़ोन सोरेन, गौरीशंकर भगत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी, सनाउल अंसारी, रामरुप भगत, टींकू लाहा, इम्तियाज अंसारी, मलय मोदी, रोशन, संदीप भगत, युसूफ अंसारी, रवीन्द्र नाथ लाहा, नोबो मंडल, पार्थों मंडल, समेत अन्य सदस्य व बड़ी संस्था में श्रद्धालु उपस्थित थे।