श्रीमद् भागवत गीता कथा ज्ञान का भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
सरायकेल – खरसावां । जिले के आदित्यपुर वार्ड २ धीरजगंज स्थित महावीर नगर में मंदिर निर्माण के उपलक्ष् में 7 दिनों तक चलने वाला श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। धूमधाम के साथ हजारों की संख्या में महिलाओं ने दोमुहानी नदी से जल उठाकर पैदल यात्रा की। वही जानकारी देते हुए वृन्दावन से आए महाराज श्रद्धेय अनूपानंद ने बताया कि आज महा शिवरात्री के पावन दिन से कलश यात्रा के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो रहा है। जो की अगले 7 दिनों तक चलेगा। वही आयोजक कमेटी से सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आदित्यपुर के वार्ड संख्या 2 धीरजगंज स्थित महावीर नगर में एक मंदिर निर्माण हेतु इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, साथ ही लोगों से अपील किए कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में 7 दिनों तक चलने वाले कथा ज्ञान में भाग ले तथा साथ ही साथ यहां योग प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन है उसमें भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यकम में मुख्य रूप से चितरंजन कुमार, शतेंद्र झा, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रीता कुमारी के साथ पूरे ग्रामवासी मौजूद रहे।