Spread the love

पेवर ब्लॉक पथ और चेक डेम का खिजरी विधायक ने किया शिलान्यास
राँची/अनगड़ा । खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुसंशा से स्वीकृत राँची जिला के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत हेसल नयाटोली में मंगरी देवी के घर से अशोक मुंडा के घर तक पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप दीपा उरांव शिला देवी क्रिस्टो कुजुर के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । मौके पर कोंग्रेस वरिष्ठ नेता अशोक मिश्रा कोंग्रेस नेत्री  अर्चना मिश्रा   साकिर अंसारी लीला देवी मंगरी देवी मधु पाहान पंचू तिर्की  समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें । वहीं दूसरी ओर जल संसाधन विभाग झारखंड सरकार राज्यसमपोषित योजनान्तर्गत राँची जिला के अनगड़ा प्रखंड में लोघाबेड़ा श्रृंखलाबद्ध चेकडेम का शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप प्रखंड प्रमुख दीपा उरांव जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा फाल्गुनी शाही समेत सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें ।