चांडिल अनुमंडल समिति भंग गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता का मामला
गैरकानूनी तरीके से संचालित किया जा रहा था सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, दो सप्ताह में बनेगी नई समिति : ललित महतो
चाण्डिल संवाददाता : कल्याण पात्रो
सरायकेला – खरसावां । झारखंड नव निर्माण समिति के केंद्रीय संयोजक ललित कुमार महतो ने चांडिल अनुमंडल समिति को भंग करने की घोषणा की है। यह अस्थायी समिति सिर्फ 11 महीनों के लिए बनाई गई थी लेकिन अनुशासनहीनता और गैरकानूनी गतिविधियों के कारण इसका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया। समिति पर आरोप है कि सरकारी पंचायत भवन में बिना किसी सरकारी अनुमति के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा था। साथ ही सिलाई मशीनें कहां से खरीदी गईं और उनका हिसाब-किताब क्या है इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। यह पूरी प्रक्रिया अनियमित और अवैध मानी गई जिसके चलते केंद्रीय समिति ने इसे अनुशासनहीनता का गंभीर मामला मानते हुए अनुमंडल समिति को भंग करने का निर्णय लिया। केंद्रीय संयोजक ललित कुमार महतो ने स्पष्ट किया कि गैरकानूनी गतिविधियों और मनमानी कार्यशैली के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई थी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले दो सप्ताह में नई समिति का गठन किया जाएगा, ताकि संगठन की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित और अनुशासित बनाया जा सके। यह फैसला संगठन के भीतर पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए लिया गया है, जिससे भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को रोका जा सके।
