समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत और साइबर अपराध जैसे खतरों बचाव के लिए निकाला जागरूकता अभियान
चांडिल : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से 90 दिवसीय जागरूकता एवं आऊरीच अभियान के तहत राजकीयकृत बामनी मध्य विद्यालय , केतूंगा के विद्यार्थियों सह शिक्षक के साथ पीएलवी ने नीमडीह प्रखंड के बाँधटाँड ग्राम में प्रभात फेरी निकाली । इस अवसर डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो जानकारी देते हुए कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत, और साइबर अपराध जैसे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है। ताकि लोग इन खतरों से बच सकें और सुरक्षित रह सकें। इसके अतिरिक्त पीएलवी ने विद्यार्थी को बाल विवाह , बाल श्रम , डायन प्रथा , मौलिक अधिकार आदि कानूनी जानकारी दी । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कल्याण राय , गंगाधर सिंह पीएलवी स्नेहलता महतो , साधन महतो , भरत दास , मंटू महतो ‘ सिमा महतो ‘ डिलिसा महतो , मनिमेस मंडल ,नयन सिह , रचित सिह , अनिल कपूर कालिंदी आदि छात्र / छात्राएँ उपस्थित हुए ।