चांडिल स्टेशन में जांच के दौरान अंग्रेजी शराब बरामद, एक हिरासत में
चांडिल संवाददाता : कल्याण पात्रो
चांडिल : होली त्योहार के मद्देनजर चांडिल जंक्शन में आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान टीम को लगातार सफलता मिल रही है. शुक्रवार की शाम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर जांच के दौरान आरपीएफ टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को हरासत में लिया है. आरपीएफ ने जब्त शराब और हिरासत में लिए गए व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए सरायकेला-खरसावां जिला आबकारी विभाग को सौंप दिया है. पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने बपना नाम मोहन सिंह, उम्र लगभग 50 वर्ष और चांडिल स्टेशन बस्ती का रहने वाला बताया. शराब की बोतलों के बारे में उससे पूछताछ करने पर बताया कि उपरोक्त शराब बेचने के लिए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बलरामपुर से खरीदकर ला रहा था. इसके बाद चांडिल स्टेशन आरपीएफ के पोस्ट कमांडर सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बरामद शराब को विधिवत जब्त किया.
बरामद शराब का मूल्य 20,440 रुपये
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चांडिल रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के एएसआई एसकेमहतो, सीटी यूसी मीना और सीटी आरके प्रसाद जांच अभियान चला रहे थे. इस दौरान ट्रेन नंबर 18184 बक्सर-टाटानगर के चांडिल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ टीम ने देखा कि एक व्यक्ति को दो बैग में कुछ भारी सामान लेकर उक्त ट्रेन से उतर रहा है. संदेह होने पर उसे हिरासत में लेते हुए दो बैगों के साथ आरपीएफ पोस्ट चांडिल लाया गया. पोस्ट पर लाने के बाद उसके बैगों की जांच करने पर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जांच के दौरान दो बैगों में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिनमें एमसीडी लग्जरी (डब्ल्यू) 375 एमएल की 20 बोतल, आईबी (डब्ल्यू) 375 एमएल की 5 बोतल, आईकोनिक (डब्ल्यू) 375 एमएल की 04 बोतल, एमसीडी नंबर 1 सुप (डब्ल्यू) 180 एमएल की 25 बोतल शराब, आईबी (डब्ल्यू) 180 एमएल की 05 बोतल शराब, आइकोनिक(डब्ल्यू) 180 एमएल की 05 बोतल, 600 एमएल का 28 बोतल शराब दिल से (आईएमएल) और एमसीडी लग्जरी (डब्ल्यू) 750 एमएल की 03 बोतल शराब बरामद किया गया. बताया गया कि बरामद शराब का बाजार मूल्य 20,440 रुपये है.