पुलिस ने डोडा से भरी गाड़ी जब्त की, चालक गिरफ्तार
राँची/ नामकुम । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा से भरी एक गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में डोडा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने <span;> खूँटी के रास्ते भुसूर होते हुये रिंगरोड राँची की ओर एक बोलेरो पिकअप गाडी में डोडा लोड कर ले जाया जा रहा है तत्पश्चात अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बुण्डू ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० भवेश कुमार ओ०पी० प्रभारी खरसीदाग एवं अन्य खरसीदाग ओ०पी० के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया तथा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बुण्डू ओमप्रकाश के नेतृत्व में उक्त टीम द्वारा अविलम्ब भुसुर चौक के पास चेकिंग लगाया गया। जहाँ समय करीब – 01:45 बजे एक पियागो ऑटो एवं उसके पीछे एक बोलेरो पिक अप कंटेनर जो की खूँटी की ओर से आ रही थी उक्त दोनों वाहन को सुरक्षाकर्मी के द्वारा रोकने का ईशारा किया गया परंतु पियागो ऑटो जिसपर रजिस्ट्रेशन संख्या -9318 अंकित था टेम्पु का चालक काफी तेजी के साथ रिंगरोड की ओर लेकर भाग गया तथा टेम्पू के पीछे आ रही बोलेरो पिक अप कंटेनर को रोका गया तथा चालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ एवं जॉच पडताल किया गया तो गाड़ी का रेजिस्ट्रेशन संख्या – टी एन 11ए एम – 9163, इंजन संख्या – टी बी के 4डी61108, चेसिस संख्या एम ए आई जेड पी2टी बी के के 6डी 25035 पाया गया तथा गाड़ी के बंद डाला में 40 बोरा में अफीम का डोडा जैसा पदार्थ पाया गया। जिसके उपरांत उक्त वाहन एवं वाहन पर लोड अवैध अफीम का डोडा को विधिवत जप्ती सूची बनाते हुये जप्त किया गया तथा चालक एवं वाहन तथा उसपर लोड अवैध अफीम का डोडा को लेकर खरसीदाग ओ0पी0 लाया गया जहाँ चालक से कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपने आप को उक्त बोलेरो पिकअप वाहन का मालिक-सह-चालक बताते
हुये अपना अपराध स्विकार किया। जिसके बाद चालक को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त काण्ड में अन्य अभियुक्तों एवं टेम्पू के विरूद्ध गिरफ्तारी / छापामारी के क्रम में उक्त पियागो ऑटो रजिस्ट्रेशन संख्या – जे एच O1ई एक्स – 9318 को भी बरामद कर विधिवत जप्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के. सरथ उर्फ के. सरथ कुमार उम्र करीब – 26 वर्ष, पे० – टी. कुमार पता – नम्बर – 148, महाबीर गार्डन छठवें क्रॉस स्ट्रीट पुज़हल थिरुवल्लर 600066 तमिलनाडु ।
जप्त किये समान जिसमें बोलेरो पिक अप कन्टेनर रेजिस्ट्रेशन संख्या टी एन 11 ए एम -9163, इंजन संख्या – टी बी के 4डी 61108 चेसिस संख्या – एम ए आई जेड पी 2टी बी के के 6डी 25035 व पियागो ऑटो रेजिस्ट्रेशन संख्या जे एच 01ई एक्स 9318 बोलेरो पिक अप कंटेनर में 40 बोरा में लोड अवैध अफीम का डोडा जिसका कुल बजन – 631किलोग्राम
काण्ड में संलिप्त पोको कम्पनी का मोबाइल मोडल नम्बर – पोको सी 75 जी जिसमें सिम नम्बर 7358318129 लगा हुआ जिसका आई एम ई आई संख्या (01) 867473079218781 एवं आई एम ई आई संख्या – (02) 867473079218799 है।
छापामारी दल जिसमें ओमप्रकाश अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बुण्ड पु०अ०नि० सह ओ०पी० प्रभारी, भवेश कुमार खरसीदाग ओ०पी० पु०अ०नि० नितिश कुमार, खरसीदाग ओ०पी० स०अ०नि० अमृतलाल टोप्पो, खरसीदाग ओ०पी० व खरसीदाग ओ०पी० के सशस्त्र बल शामिल थे ।
Related posts:
