Spread the love

भाँवर ढीपा में नया 25 KVA बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया, विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

राँची/अनगड़ा । खिजरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनगड़ा प्रखण्ड के भाँवर ढीपा गांव में स्थानीय विधायक श्री राजेश कच्छप जी की अनुशंसा पर 25 KVA का नया बिजली ट्रांसफार्मर स्वीकृत कर लगाया गया। इसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि श्री श्रवण मुण्डा एवं प्रखण्ड संयोजक श्री एतवा उरांव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री मुण्डा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार विकास के संकल्प के साथ हर गाँव को रोशन करने की दिशा में कार्य कर रही है। खिजरी विधानसभा क्षेत्र का सतत और सर्वांगीण विकास माननीय विधायक  राजेश कच्छप जी के नेतृत्व में संभव हो रहा है। वहीं प्रखण्ड संयोजक  एतवा उरांव ने बताया कि अनगड़ा क्षेत्र में बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई की जा रही है। मात्र 4 से 5 दिनों में ट्रांसफार्मर की स्थापना इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों एवं युवाओं ने भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—युवा नेता  आशिष मुण्डा  उज्जियस टोप्पो  छोटेलाल महतो, ईब्राहिम एक्का लूथर मिंज  प्रकाश मिंज  राजू तिर्की जगरनाथ तिर्की  अनूप मिंज, फूलो तिर्की,  सुमिया तिर्की,  सुनिता बन्डो,  सालिमा तिर्की,  जुगनी देवी, रीना देवी एवं शरमिया कच्छप आदि। यह ट्रांसफार्मर न केवल गाँव के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, बल्कि क्षेत्र में विकास की एक नई रोशनी भी लेकर आएगा।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…