जन शिकायत समाधान शिविर में भूमि विवादों की भरमार, त्वरित कार्रवाई से मिला राहत
राँची। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नामकुम, टाटीसिलवे एवं खस्सीदाग थाना क्षेत्र का संयुक्त समाधान कार्यक्रम नामकुम थाना परिसर में आयोजित हुआ। राँची ग्रामीण एसपी ने जानकारी दी कि अब तक नामकुम थाना परिसर में 11 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 2 मामलों का त्वरित समाधान किया गया है। अधिकांश मामले भूमि विवाद से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी के मामले, जहां भूमाफिया एक ही जमीन को कई बार बेच रहे हैं, उन पर विशेष फोकस किया जा रहा है। ऐसे मामलों में ऑन द स्पॉट एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा और आपसी विवादों से जुड़े मामले भी सामने आए, जिन्हें दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सुलझाया जा रहा है। जनसुनवाई में प्राप्त 90% शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित पाई गईं। इसी तरह, अनगड़ा, ओरमांझी और सिकीदीरी थानों में भी समाधान शिविर आयोजित किए गए। ओरमांझी थाना क्षेत्र से 5 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1 का समाधान कर दिया गया है, जबकि शेष 4 मामलों की जांच जारी है। सिकीदीरी थाना क्षेत्र से 1 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसकी जांच की जा रही है। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से एक नाली से संबंधित मामला था, जिसे त्वरित रूप से निपटा दिया गया। बाकी अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित हैं। कार्यक्रम में अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार दास, ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सिकीदीरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार हजाम, सहायक अवर निरीक्षक बाबूलाल टुडू एवं डालसा से बेबी सिन्हा सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related posts:
