हाईवा ने महिला को कुचला, घटनास्थल पर मौत; पति गंभीर रूप से घायल, सड़क जाम कर स्थानीयों ने जताया आक्रोश
रांची, रातु: सिमलिया क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब दोनों मजदूरी कर लौट रहे थे और उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगने के बाद महिला और पुरुष बाइक से गिर पड़े, जिसके बाद हाईवा ने उन्हें कुछ दूर तक घसीट दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवज़े की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही रातु थाना प्रभारी राम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
फिलहाल पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। वहीं, मृतका के परिजनों को सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
