चाकुलिया: विधायक समीर मोहंती ने किया टाउन हॉल का निरीक्षण, विधायक ने कहा हर विकास कार्य में हो गुणवत्ता और पारदर्शिता
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित टाउन हॉल का गुरुवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी प्रशासक चंदन कुमार, नगर प्रबंधक अनंत खलखो शामिल थे. निरीक्षण के दौरान विधायक समीर मोहंती ने निर्माण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि टाउन हॉल मरम्मत के बाद जल्द से जल्द आम जनता के उपयोग में लाया जा सके. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी विधायक से संवाद किया और टाउन हॉल से जुड़ी अपनी अपेक्षाएं साझा कीं. निरीक्षण के दौरान विधायक समीर मोहंती ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर सरकारी कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से हो रहे विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी कि कार्यों की गुणवत्ता में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ काम कराना नहीं, बल्कि ऐसा काम कराना है जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे, हर विकास कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता का पैसा जनता की सेवा में पूर्ण ईमानदारी से लगे यही हमारा संकल्प है.
