Spread the love

गायत्री मंदिर प्रांगण, टाटीसिलवे में परशुराम जयंती मनाया गया

राँची/नामकुम । 30 अप्रैल 2025 को टाटीसिलवे स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में प्रज्ञा समिति द्वारा भगवान परशुराम जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन मिश्रा ने की।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन, उनके सिद्धांतों और समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने और उन्हें वर्तमान जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में अशोक मिश्रा, तारकेश्वर त्रिपाठी, राजनाथ पाण्डेय, सतीश नाथ पाण्डेय, परमात्मा दुबे, विश्वनाथ तिवारी, नीरज दुबे, राजेश मिश्रा, दिलीप मिश्रा, वरुण मिश्रा, अरुण तिवारी, वरुण तिवारी, रविशंकर दुबे, अजय मिश्रा, अक्षय मिश्रा, मुन्ना पांडेय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।