Spread the love

पोटका : थाना प्रभारी के खिलाफ झामुमो ने आरक्षी अधीक्षक से किया शिकायत… 

दीपक नाग… ✍️

पोटका थाना प्रभारी के खिलाफ झामुमो के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस मुख्यालय में वरीय आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है ।

पिछले दिनों पोटका के सामरसाईं गांव में दो परिवार के बीच हुए विवाद के बाद थाना प्रभारी के द्वारा एक तरफा कार्रवाई किए जाने की आरोप है ।

बताया जा रहा है कि, महिलाएं एवं गांव के ग्राम प्रधान के साथ थाना प्रभारी के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था ।  जिसके विरोध में झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल वरिय आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात किया और थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग रखी ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व जिला परिषद एवं झामुमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा चंद्रावती महतो ने कहा कि दो परिवार के बीच हुए विवाद के बाद थाना प्रभारी ने एक पक्षीय कार्रवाई की है । जहां गर्भवती महिला को थाने में जबरन बैठ कर महिला के पति धनंजय प्रमाणिक को जेल भेज दिया गया है जब गांव के लोग जानकारी लेने के लिए थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी के द्वारा ग्राम प्रधान एवं गांव के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है वही शिकायत के बाद वरीय आरक्षी अधीक्षक ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । 

You missed

घाटशिला : घाटशिला थाना से प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी को दी गई भावभीनी विदाई…