Spread the love

छोटा गम्हरिया और बड़ा गम्हरिया को जोड़ने वाली सड़क जर्जर, राजद प्रवक्ता ने की शीघ्र सड़क निर्माण की मांग

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

गम्हरिया : सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हरिया और बड़ा गम्हरिया को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है जो शिवनगर से बगान पाड़ा तक की लगभग तीन सौ फीट की सड़क जो वर्तमान में काफी जर्जर हालत में है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ विकास का मुद्दा नहीं बल्कि आमजन की सुविधा और क्षेत्रीय गरिमा का प्रश्न है। जो बरसात के दिनों में लोगों को काफी दिक्कत होती है। यह सड़क बाल्मीकि नगर, कैलाश नगर, नामों टोला, विश्वकर्मा कॉलोनी सहित गम्हरिया रेलवे स्टेशन और औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ती है जहां के अधिकांश लोग स्थानीय कारखानों में कार्यरत हैं। राजद के जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने इस संवेदनशील मामले को जनहित से जुड़ा बताते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क का अविलंब कायाकल्प कराया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क के दुरुस्त होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही श्री झा ने शिवनगर क्षेत्र में सड़क, नाला और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि गम्हरिया प्रखंड को हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया है ऐसे में स्थानीय प्रशासन को इस सम्मान को बनाए रखने के लिए बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विकास का मुद्दा नहीं बल्कि आमजन की सुविधा और क्षेत्रीय गरिमा का प्रश्न है। स्थानीय निवासियों में भी इस मुद्दे को लेकर रोष और उम्मीद दोनों देखी जा रही है।

You missed