पिंडी टोली में लगा नया चपाकल, ग्रामीणों को मिली शुद्ध पेयजल की सुविधा
राँची । पंचायत सिलवे उलातू के पिंडी टोली गांव में स्थानीय ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई। यहां नए चपाकल की स्थापना कर उसे ग्रामीणों को समर्पित किया गया, जिससे अब गांववासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
इस कार्यक्रम में राजू उरांव, महावीर महतो, बाबूराम मुंडा, बसंत लोहरा, भुवनेश्वर महतो और लालू उरांव समेत अन्य ग्राम प्रतिनिधियों ने चपाकल का विधिवत उद्घाटन किया। अब तक ग्रामीण चुवा और ढाड़ी से पानी प्राप्त करते थे, जिससे उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस चपाकल की स्थापना से पहली बार गांव को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा प्राप्त हुई है। स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी के बाद यह पहला ऐसा कार्य है जो उनकी मूलभूत आवश्यकता – शुद्ध जल – की पूर्ति कर सका है। यह पहल न केवल ग्रामीणों की जीवनशैली को बेहतर बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। यह प्रयास ग्रामीण विकास के प्रति सरकार व स्थानीय नेतृत्व की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
