Advertisements
Spread the love

किसानों को मिला सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई उपकरण, खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया वितरण

राँची । खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप के कर कमलों से बुधवार को  नामकुम प्रखंड अंतर्गत किसान समृद्धि योजना के तहत 12 किसानों के बीच 2 HP DC सतही सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट (चलंत सिंचाई इकाई सेट) का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक इकाई की कुल लागत ₹1,81,752/- निर्धारित की गई है, जिसमें कृषकों को मात्र 10% (₹18,175.20/-) का अंशदान देना पड़ा, जबकि 90% (₹1,63,576.80/-) की राशि राज्य सरकार द्वारा अनुदान स्वरूप प्रदान की गई है। यह योजना किसानों को सिंचाई के लिए सतत और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड प्रमुख  आशा कच्छप, उप प्रमुख  वीणा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचल अधिकारी  कमल किशोर सिंह, एवं अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारीगण—माधो कच्छप, नूतन पहान, रेणु कुमारी, शैलेश मिश्रा, राजू महतो, मगरा कच्छप, प्रदीप तिर्की, दिनेश चंद्र प्रमाणिक सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक राजेश कच्छप ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार किसानों की समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार प्रयासरत है। इस प्रकार की योजनाएँ न केवल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

You missed