Spread the love

पांच करोड़ चिटफंड घोटाला के मास्टरमाईड नन्द किशोर मिश्रा,

चन्द्रशेखर साव और शंकर लाल ने सोनुआ पुलिस के दवाव पर

चाईवासा न्यायालय में किया आत्मसर्मपन, ठगी के शिकार लोग अब

भी भटक रहें हैं न्याय की आस में……

( झारखण्ड मानवाधिकार संघ चिटफंड के तीनों आरोपी पर कार्रवाही के साथ ठगी लोगों की राशि की वापसी को लेकर झारखण्ड उच्च न्यायालय में ठगी के शिकार लोगों को इन्टरभेनर बनवायेंगें )

जमशेदपुर (सुदेश कुमार) पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ थाना में ललित लोहार के द्वारा ठगी का मामला दर्ज कराई गई थी जो कांड संख्या 52 /2019 के आलोक में सत्य साईं बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख निदेशक नन्द किशोर मिश्रा एवं शंकर लाल मानगो थाना और उलीडीह थाना के उपस्थिति में आरोपी के आवास पर सोनुवा पुलिस के द्वारा इश्तिहार चिपकाया गया था । इस मामले को लेकर तीनों आरोपी ने सोनुवा पुलिस के दवाव में चाईवासा न्यायलय में आत्मसर्मपन किया ।

Advertisements

ज्ञात हो कि 2019 में 5 करोड़ चिटफंड घोटाला से संबंधित है जो सैकड़ों लोगों के पैसे की ठगी हुई थी । तीनों आरोपियों पर सोनुवा थाना में ललित लोहार के द्वारा कांड संख्या 52 /2019 का मामला दर्ज कराया गया था । आरोप था कि चिटफंड कम्पनी ने क्षेत्र के गरीब- भोले भाले लोगों को झांसा देकर पैसा दोगुना करने का प्रलोभन दिया गया था । जिसके आलोक में तीनो आरोपी पर दवाव बनाने को लेकर इश्तिहार चिपकाया गया था । जिसे लेकर तीनों ने चाईवासा न्यायलय में आत्मसर्मन किया ।

बता दे की 5 करोड़ चिटफंड घोटाला मामले में झारखण्ड मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश किनू को लक्ष्मी मूर्मू के लिखित आवेदन दिनांक 11-09-2020 को दी थी जिसपर पहल करते हुये तीनों आरोपी पर कार्रवाही की मांग की थी । वर्तमान में तीनों आरोपी चाईवासा न्यायालय में आत्मसर्मपन कर दिया है । इस सर्दभ में झारखण्ड मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चिटफंड के तीनों आरोपी पर कार्रवाही के साथ ठगी लोगों की राशि की वापसी को लेकर झारखण्ड उच्च न्यायालय में ठगी के शिकार लोगों को इन्टरभेनर बनवायगें ।

 

Advertisements

You missed