सरायकेला। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर युवा एकता मंच द्वारा कोलाबीरा मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित सामुदायिक वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।
इस अवसर पर युवा एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में मंच के रंजीत बारीक, डॉ केशव महतो, विदुर लोहार, प्रकाश महतो एवं अशोक महतो की उपस्थिति में लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया। कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में मेडिकल टीम में डॉ सरस्वती नंदिनी, नर्स स्नेहा कुमारी, नर्स नेली तिर्की, नर्स अनामिका दासवली, नर्स माधुरी टोप्पो, प्रेमा कुमारी, अभिषेक सिंह, स्वपन कुमार प्रमाणिक एवं दीपक साहू शामिल रहे।
