Spread the love

सरायकेला। जिला समाहरणालय के सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की उपस्थिति में “ग्रामीणों की आस… मनरेगा से विकास” योजनाओं के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Advertisements
Advertisements

 

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहें योजनाओं के उदेश्यों को पूर्ण करने हेतु जिला एवं प्रखंड स्तरीय मनरेगा टीम आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उपायुक्त ने योजनाओं के तहत मुख्य रूप से दो बिन्दुओं पहला मानव सृजन में सुधरात्मक प्रगति लाने एवं दूसरा नए स्कीम का चयन कर स्वीकृत करने तथा स्कीम को ससमय पूर्ण करने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि आवास योजनाओं के लंबित भवनो को जल्द से जल्द पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत सभी टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। परन्तु कुछ तकनीकी कारणों एवं जागरूकता के अभाव में लोग योजनाओं से वंचित रह जाते है। इसी कड़ी मे उन्होंने कहा कि लोगो में उत्पन्न भ्रान्तियो को दूर करने हेतु योजनाओं के तहत लाभान्वित लोगो के उदाहरण प्रस्तुत करें तथा उन्हें प्रोत्साहित करें । उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का मुख्य उदेश्यो को ससमय पूर्ण किया जाए यह प्राथमिकता होनी चाहिए।

उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनरेगा अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन पर जिले को राज्य स्तर पर प्राप्त प्रसस्ति पत्र एवं मैडल के संबंध में जानकारी साझा करते हुए जिला एवं प्रखंड स्तरीय मनरेगा टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करते हुए राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने की बात कही।

 

अंत में उपायुक्त अरवा राजकमल,उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई एवं सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार द्वारा मनरेगा योजना के तहत जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन एपीओ सरिता उरिया द्वारा किया गया। जबकि पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी विनोद सामत द्वारा दी गई। कार्यशाला में आईटीडीए निदेशक संदीप दोरायबुरु, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी वरीय पदाधिकारी, एपीआरओ शोभा उपाध्याय, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेंद्र जारिका एवं सभी प्रखंडों के बीपीएम और अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed