सरायकेला: सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को मतदाता सूची विशेष पुनर्रीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला प्रसार पदाधिकारी विमला तिर्की ने सभी बीएलओ को पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया किसी भी परिस्थिति में योग्य महिला, पुरुष का नाम मतदाता सूची में न छूटे इसलिए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करें। सभी प्रपत्र फॉर्म 6, 7, 8 गरुड़ा ऐप से प्रविष्ट करें। बताया गया मतदाता अगर सूची में नाम अंकित करवाना एवं हटाना चाहते हैं तो स्थल पर ही उनके आवेदन को गरुड़ा ऐप के माध्यम से बूथ के बारे में भी उसके अक्षांश देशांतर एवं स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। जो बूथ पर पेयजल, बिजली एवं स्वच्छता के वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। मौके पर सभी बीएलओ उपस्थित रहे।
