जमशेदपुर (आनंद राव): एमजीएम अस्पताल में नवनिर्मित पोर्टेबल हेल्थ केयर यूनिट 1 महीने से उद्घाटन का बाट जोतता दिख रहा है। शिफ्टिंग पद्धति के तहत बनाया गया 100 बेड का वातानुकूलित और ऑक्सीजन युक्त पोर्टेबल हेल्थ केयर यूनिट बनकर तैयार हैं। कोरोना के तीसरे चरण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार की दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस अस्पताल को बनाने का निर्णय लिया। जिसको लेकर जुलाई से अगस्त महीने में जिले के डीसी और एसडीओ सहित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इसका निरीक्षण किया, इस क्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूरे अस्पताल का कायाकल्प करने के साथ ही 1 महीने में इस अस्पताल को बनाकर शुरू करने का आश्वासन दी थी जिसका फल स्वरुप काफी तेजी से इस अस्पताल का निर्माण हुआ और यह बात सामने आई थी कि सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह में ही इसका विधिवत उद्घाटन कर इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसमें कोविड संक्रमित मरीजों के अलावा इमरजेंसी मरीजों का भी इलाज यहां हो सकेगा। लेकिन तय समय में बन जाने के बावजूद अभी अस्पताल उद्घाटन का बाट जोह रहा है। इस बारे में अस्पताल अधीक्षक से इसकी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कुछ भी नहीं कहेंगे। वही उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि इसके उद्घाटन उच्च अधिकारियों से कराने के लिए वे प्रयासरत है, जल्द ही इसका शुभारंभ हो जाएगा। गौर करने वाली बात है कि बीते दिन घाटशिला सहित एमजीएम अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्रक्रिया से की थी,इस दौरान उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रोटेबल हेल्थ केयर यूनिट का भी उद्घाटन हो जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अब देखना यह है कि लाखों की लागत से बने इस नवनिर्मित 100 बेड का अस्पताल कब तक शुरू हो पाएगा।
Advertisements
Advertisements