Spread the love
  • शनिवार सुबह 9 बजे देख सकती है जनता यह रैली
  • ब्लैक कैट की ब्लैक कार रैली कल होगी रवाना

जमशेदपुर (दीप) : देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की अखिल भारतीय सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंच गयी. सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो पुल के पास से उनकी जमशेदपुर में इंट्री हुई. इस दौरान जबरदस्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. मैरिन ड्राइव होते हुए इस रैली को कड़ी सुरक्षा के बीच आर्मरी ग्राउंड लाया गया, जहां टाटा स्टील के अधिकारियों ने अभिनंदन किया. इसके अलावा कई जगहों पर लोगों ने इस रैली का स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाये. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. आम लोग शनिवार को सुबह नौ बजे जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान गोलचक्कर के पास से इस रैली को देख सकते है. कुल 18 गाड़ियां इसमें शामिल है. शनिवार को यह रैली सुबह नौ बजे से शुरू होगी जो मानगो होते हुए बहरागोड़ा तक जाएगी. बहरागोड़ा से यह गाड़ी बंगाल रवाना हो जायेगी. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन की ओर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि रैली कहीं भी न रुके. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. एनएसजी की यह कार रैली 7500 किलोमीटर की अपनी यात्रा के दौरान देश के स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगी और 30 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित पुलिस स्मारक पर समाप्त होगी. अपनी यात्रा के दौरान ब्लैक कैट कार रैली देश के 12 राज्यों के 18 शहरों से होकर गुजरेगी. शाम के 5 बजकर 06 मिनट में कार रैली मरीन ड्राइव नया पुल पहुंची जो सीधे सोनारी साई मंदिर गोलचक्कर होते हुए सर्किट हाउस गोलचक्कर से सिग्नल तक जाएगी. यहां से सीधे टीएमएच गोलचक्कर से मुड़कर रैली चमरिया गेस्ट हाउस पर रुकेगी. शनिवार को रैली की शुरुआत सुबह नौ बजे होगी. शनिवार को रैली बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से निकलेगी और टाउन इलेक्ट्रिक गोलचक्कर, मोदी पार्क, बागे जमशेद गोलचक्कर, उपायुक्त कार्यालय, मानगो गोलचक्कर, से डिमना गोलचक्कर तक जाएगी. वहां से सीधे यह रैली बहरागोड़ा चली जायेगी, जहां से बंगाल का रास्ता पकड़ लेगी. इस रूट के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.

Advertisements
Advertisements

एनएसजी कमांडो के कर्नल ओ एस राठौर ने कहा कि जमशेदपुर आते वक्त उन्हें कई जगहों पर भारत माता की जय और एनएसजी की जय के नारों से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एक ऐतिहासिक शहर है जहां टाटा जैसे बड़ी कंपनी स्थित है। उन्होंने बताया कि यह कार रैली के तहत देशवासियों के लिए एकता देश प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर हुए सभी राज्यों में घूम रहे हैं उनकी यह यात्रा 2 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक चलेगी।

नीचे देखे आज की एनएसजी की तस्वीरें

Advertisements

You missed