रेल आईजी घायलों का हाल चाल जानने टीएमएच पहुंचे
चक्रधरपुर( दीप): चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी स्टेशन में मंगलवार की रात स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. तोड़फोड़ में हुए नुकसान का आंकलन कर लिया गया है. इस घटना में रेलवे को लगभग 1.03 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं घटना में घायल पंकज कुमार को इलाज के लिए टीएमएच के न्यूरो और समशेर कुमार सिंह को एचडीयू में भर्ती कराए गया है. बुधवार को घायलों का हाल चाल जानने दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी डीबी कसार टीएमएच अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से उनका हालचाल जाना. वहीं घटना के बारे में जब उनसे पूछताछ करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बता दे कि बांसपानी स्टेशन के आरपीएफ जवानों पर ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर मार डालने का आरोप लगाते हुए स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ की गई थी। 150 से 200 की संख्या में ग्रामीण धारदार हथियारों के साथ स्टेशन पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दीया। स्टेशन के कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वहां से भागे. ग्रामीण आरपीएफ बैरक पहुंचे और वहां मौजूद जवानों को मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में पांच जवानों को चोट आई थी. सभी को इलाज के लिए जोड़ा के टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से दो घायलों को इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कल रेलवे के आईजी डीबी कसार घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचेंगे।