सरायकेला। उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को जिला समाहरणालय के एनआईसी सभागार में मनरेगा, आवास योजना एवं कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा किया।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त के द्वारा मनरेगा एवं आवास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रखंडवार पंचायतो में किए जा रहें कार्यों की प्रगति का समीक्षा कर जिन पंचायतो में कार्य प्रगति धीमी पाई गई उसमे सुधारात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए। उन्होंने सभी बीपीओ को पंचायतो में कार्यरत कर्मियों एवं लाभुकों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त द्वारा कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, छात्रवृति, साईकिल वितरण इत्यादि का बिंदुवार समीक्षा कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सरकार के जनकल्याणकारी योजना से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करें। जिले में प्रतिदिन 15,000 मानव सृजन हो यह सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध मानव सृजन करने के लिए निर्देश दिया गया है। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 2016 – 17 से 2020- 21 तक के लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने को कहा है।प्रखंड में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रचार-प्रसार करें, योजना के तहत प्राप्त आवेदन को जल्द से जल्द कल्याण विभाग में उपलब्ध कराए ताकि अग्रतर कार्रवाही सुनिश्चित कर लाभुक को ससमय लाभनवित किया जा सकें।