Spread the love

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत देउरीडीह गांव में एक ही परिवार के अनाथ हुए 5 बच्चों को आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उपायुक्त अरवा राजकमल की पहल पर टाटा स्टील फाउंडेशन के सीएसआर मद के सहयोग से आवासीय विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। बताया गया कि 5 बच्चों में से 14 वर्ष की एक बालिका का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में करा दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

 

जबकि 8, 10, 12 एवं 16 उम्र के 4 बच्चों का नामांकन आवासीय विद्यालय चक्रधरपुर में कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 137 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनके या तो पिता का देहांत हो गया है या फिर माता-पिता दोनों का देहांत हो गया है। ऐसे बच्चों के जीवन सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पोर्शन और शिक्षा से जोड़ने के लिए स्पॉन्सरशिप से सभी बच्चों को जोड़कर प्रतिमाह ₹2000 का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही सभी बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा का निरंतर ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार बच्चों को सरकार के अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने की प्रक्रिया भी की जा रही है।

Advertisements

You missed