Spread the love

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा गूगल मीट के माध्यम से भू अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालयों द्वारा की जा रही कार्य प्रगति की समीक्षा की।

Advertisements
Advertisements

 

भू अर्जन कार्यालय से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी सरोज तिर्की को भूमि से संबंधित लंबित मामलों, सड़क निर्माण में बकाया भुगतान जैसे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि भूमि संबंधी न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए एसडीओ, एलआरडीसी एवं सभी सीओ प्रत्येक सप्ताह में 2 दिन न्यायालय सत्र आयोजित करें। अंचल कार्यालयों की कार्य प्रगति की क्रमवार समीक्षा करते हुए म्यूटेशन, सीमांकन, दाखिल खारिज, डीमार्केशन, ई-रेवेन्यू कोर्ट, न्यायालय से संबंधित मामले, मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान के चयन एवं सम्मान राशि भुगतान से संबंधित बिंदुओं पर कार्य प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को म्यूटेशन, सीमांकन एवं भूमि संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया कि भूमि विवाद से संबंधित लंबित मामलों एवं कार्यालय संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुने।

 

और न्यायसंगत मामलों का निष्पादन करें। ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े। उन्होंने कार्यालय में कार्य को सुगमता उसे पूरा करने के लिए लंबित मामलों का समीक्षा करने और योजनाबद्ध तरीके से मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान गूगल मीट बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, एलआरडीसी सरोज तिर्की, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, चांडिल अनुमंडलाधिकारी रंजीत लोहरा सहित सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed