Spread the love

इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में मना राष्ट्रीय शिक्षा दिवस…

सरायकेला: संजय कुमार मिश्रा ।

Advertisements

देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जन्म जयंती पर इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव डॉ श्रीमती स्वीटी सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम के साथ-साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्ष 2023 की थीम “एक सतत भविष्य के लिए अभिनव शिक्षा” को लेकर कार्यशाला में भारतीय और पाश्चात्य शिक्षाविदों के विषय में छात्र-छात्राओं द्वारा पेपर प्रस्तुत किया गया।

मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद के विचारों को अपने जीवन में शामिल कर भविष्य को बेहतर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ओम प्रकाश, श्रावणी मुखर्जी, सुमन कुमारी, इंदु कुमारी, वंदना कुमारी, सिक्की कुमारी, अंशु कुमारी, किशोर कुमार दुबे, मनोज कुमार दास एवं आशीष महापात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed