पाकुड़ सुमित कुमार
उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा एवं पीएम आवास की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमे आवास प्लस के तहत प्राप्त लक्ष्य एवं उसके आलोक में किए गए कार्य की जानकारी ली । प्रगति रिपोर्ट असंतोष जनक रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवास प्लस के तहत दिए गए लक्ष्य के अनरूप लाभुको का निबंधन एवं स्वीकृति देने का निर्देश दिया ।वैसे लाभूक जिन्हे सूची में नाम होने के बावजूद भी अयोग्य बताया गया है, उसके सम्बन्ध में कारण सहित रिर्पोट भेजने की बात कही। इस क्रम में उन्होंने मनरेगा योजना के तहत गांव में अधिक से अधिक योजनाएं संचालित कर मानव दिवस सृजन करने को लेकर दिशानिर्देश दिए। लंबित इंदिरा आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बिरसा हरित ग्राम योजनाओ के तहत लगाए गए वैसे पौधे जो मृत हो गए है उसके जगह पर अविलंब नये पौधे लगवाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, आईटीडीए निदेशक मोहम्मद शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी, अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता रविंद्र चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ओर अंचलाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।